किसकोड़ो डिवीजन के 21 नक्सलियों ने कांकेर में किया आत्मसमर्पण

18 हथियारों के साथ सरेंडर — डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी ‘मुकेश’ भी शामिल, 13 महिला नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता
कांकेर
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है। किसकोड़ो डिवीजन के 21 नक्सलियों ने शनिवार को कांकेर जिले में आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। ये सभी नक्सली लंबे समय से किसकोड़ो, कोयलीबेड़ा और आस-पास के इलाकों में सक्रिय थे।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 4 डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर (DVCM), 9 एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और 8 पार्टी सदस्य शामिल हैं। इनमें से 13 महिला और 8 पुरुष नक्सली कैडर हैं।सबसे बड़ा नाम डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश का है, जिसने वर्षों तक किसकोड़ो डिवीजन के कई इलाकों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दिया था। उसके आत्मसमर्पण को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के दौरान कुल 18 हथियार पुलिस के हवाले किए हैं, जिनमें बंदूकें, पिस्टल, देसी हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति और मुख्यधारा में लौटने की पहल से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। जल्द ही पुलिस विभाग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें विस्तृत जानकारी दी जाएगी — जैसे नक्सलियों का आपराधिक रिकॉर्ड, उनके इलाकों में प्रभाव, और आत्मसमर्पण के बाद उन्हें मिलने वाली सरकारी सहायता।
कांकेर पुलिस का कहना है कि यह सरेंडर अभियान सुरक्षा बलों की लगातार दबाव नीति और विकास कार्यों के कारण संभव हुआ है। अधिकारी इसे नक्सल विरोधी अभियान में बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम बता रहे हैं।