छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन — 5 नवम्बर को नवा रायपुर में सूर्यकिरण शो
रायपुर, 22 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर राजधानी नवा रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के शौर्य से गूंजेगा।
5 नवम्बर को प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (SKAT)’ अपने रोमांचक करतबों से रजत जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण बनेगी।
राज्य स्थापना की इस ऐतिहासिक वर्षगांठ पर टीम ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ जैसी फॉर्मेशन्स दिखाएगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की प्रगति और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा –
“यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का अवसर है। सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन युवाओं में देशभक्ति और प्रेरणा का संचार करेगा।”
सूर्य किरण टीम, 1996 में गठित, एशिया की एकमात्र नौ-विमान वाली एरोबैटिक टीम है, जिसने भारत और विदेशों में 700 से अधिक प्रदर्शन किए हैं।स्वदेशी HAL Hawk Mk-132 विमानों से उड़ान भरने वाली यह टीम भारतीय वायुसेना की सटीकता, साहस और आत्मनिर्भरता की प्रतीक है।5 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान भारतीय शौर्य और गर्व के रंगों से सजने को तैयार है।




