About Us
हम हैं छत्तीसगढ़ की सबसे निडर और चुनी हुई पत्रकारिता की टीम—ऐसी टीम जो हर दबाव, हर प्रलोभन और हर डर से पूरी तरह मुक्त है।
हमारा उद्देश्य स्पष्ट है: सत्ता, तंत्र और व्यवस्था की हर परत को चीरते हुए सीधे सच तक पहुँचना और उसे बेधड़क आप तक पहुँचाना।
हमारी पत्रकारिता सिर्फ़ ख़बर देने तक सीमित नहीं है।
हम सटीक तथ्यों, गहन शोध और ठोस प्रमाण के साथ हर मुद्दे की गहराई में उतरते हैं, ताकि आपको सिर्फ़ समाचार नहीं, बल्कि विश्वसनीय और जिम्मेदार पत्रकारिता मिले।
हर रिपोर्ट में तथ्य-जांच, नैतिक मानदंड और पेशेवर ईमानदारी हमारा मूल आधार है।
हर ख़बर की तह तक जाने का साहस, हर झूठ को बेनक़ाब करने का जुनून और जनता की आवाज़ को बुलंद करने की अडिग प्रतिबद्धता—यही हमारी असली पहचान है।
हम सिर्फ़ घटनाओं को नहीं बताते, हम सच की पूरी कहानी सामने लाते हैं।
हम न किसी दल के मोहरे हैं, न किसी रंग के बंदी।
हमारी निष्ठा और जवाबदेही सिर्फ़ और सिर्फ़ छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति है।
आपके सवाल, आपके मुद्दे और आपकी उम्मीदें ही हमारे लिए सबसे बड़ा आदेश हैं।
यही है हमारा वादा, यही है हमारा अभियान—अब सिर्फ़ और सिर्फ़ सीधा सच।