महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में अग्रवाल समाज का प्रदर्शन, एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा
अग्रवाल सेवा समिति कोरबा रोड चांपा ने सोमवार शाम एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के खिलाफ की गई अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
समिति ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सार्वजनिक वीडियो के माध्यम से दी गई यह टिप्पणी समाज के महापुरुषों का अपमान है, जिससे अग्रवाल समाज सहित देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के बयान सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाने वाले हैं और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए।
अग्रवाल सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान विरोध स्वरूप नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो समाजजन आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विवश होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।




