Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का जबरदस्त एक्शन मचायेगा धमाल…ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत ही एक दमदार डायलॉग से होती है, “लव स्टोरी तो सुनी थी, पढ़ी थी, लेकिन ऐसी एक्शन-पैक लव स्टोरी लाइफ में फर्स्ट टाइम देखी… एक बागी ने।” और फिर शुरू होता है टाइगर श्रॉफ का एक्शन का जलवा, जो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “साल की सबसे खूनी प्रेम कहानी यहीं से शुरू होती है। हां, हर आशिक एक विलेन है… बागी 4 ट्रेलर आउट।”
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ‘रॉनी’ का रोल निभा रहे हैं, जिसका दिल अलीशा (हरनाज़ संधू) नाम की एक लड़की पर आ जाता है। ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ रहस्य का भी पुट है। कई सीन ऐसे हैं जहां दर्शक हैरान रह जाते हैं कि जो कुछ हो रहा है वह हकीकत है या रॉनी का कोई वहम। टाइगर के इमोशनल सीन और हरनाज़ का डायलॉग, “रॉनी मुझे भूल नहीं सकता,” कहानी को और गहराई देता है।
लेकिन ट्रेलर का सबसे बड़ा सरप्राइज है संजय दत्त की दमदार एंट्री। एक गूंजती आवाज के साथ, “अजीब किस्सा देखा खुदकुशी का… दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली,” उनके आते ही ट्रेलर का माहौल और भी ज्यादा इंटेंस हो जाता है। उनका किरदार कहानी को एक नया मोड़ देता दिख रहा है।
ट्रेलर में टाइगर का एक्शन अब तक के सबसे क्रूर और खतरनाक स्तर पर दिखाया गया है, जहां वह सैकड़ों विलेन्स को अकेले ही धूल चटाते नजर आते हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और निर्देशन ए. हर्ष ने किया है। यह एक्शन सागा 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैंस इसके लिए तैयार बैठे हैं।

thc drink mix online for instant infused beverages