चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो शातिर चोर और एक खरीददार गिरफ्तार, कॉपर वायर

जांजगीर-चांपा
चांपा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों और एक खरीददार को गिरफ्तार कर कुल ₹1,13,000 की रकम और चोरी गया एक बंडल कॉपर वायर जब्त किया है। ये दोनों आरोपी जिस दुकान में काम करते थे, उसी दुकान से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. मनोज कुमार निषाद पिता सियाराम निषाद, उम्र 27 वर्ष, निवासी शंकर नगर, चांपा
2. सूरज दास मानिकपुरी पिता मंगल दास मानिकपुरी, उम्र 31 वर्ष, निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
3. नरेंद्र शर्मा पिता राम कुमार शर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 20, कोरवा पारा, चांपा (खरीददार)
मामले का पूरा विवरण
प्रार्थी विनोद गैस एजेंसी, शंकर नगर चांपा के संचालक ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी इलेक्ट्रिकल एवं गैस एजेंसी की दुकान से पाँच बंडल कॉपर वायर चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडे (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार के निर्देश पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दुकान का ही एक कर्मचारी संदिग्ध हालत में कॉपर वायर चोरी करता दिखाई दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के दबाव में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर पांच बंडल कॉपर वायर चोरी कर लायंस चौक स्थित “मंगलम ट्रेडर्स” के मालिक नरेंद्र शर्मा को बेचा।
पुलिस कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस टीम ने “मंगलम ट्रेडर्स” में दबिश देकर एक बंडल कॉपर वायर और ₹1,09,000 नगद रकम बरामद की। वहीं दोनों कर्मचारी आरोपियों से ₹4,000 नगद जब्त किए गए।
कुल ₹1,13,000 की संपत्ति जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में
थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता,
सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह,
आरक्षक वीरेश सिंह, मुद्रिका दुबे, जय उरांव, शंकर राजपूत एवं आकाश कलोसिया का विशेष योगदान रहा।
चांपा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं।



