जांजगीर-चांपा में विद्युत ठेकेदार की बड़ी लापरवाही

बिरगहनी चौक में बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली का कामएंकर –जांजगीर-चांपा से इस वक्त एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है जहां बिरगहनी चौक में बिजली ठेकेदार द्वारा अपने कर्मचारियों से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बिजली का काम करवाया जा रहा है।घटना बिरगहनी चौक की बताई जा रही है, जहां बिजली ठेकेदार के कर्मचारी बिना सेप्टिक बेल्ट, बिना ग्लव्स और बिना हेलमेट के बिजली के खंभों पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहे हैं।कर्मचारियों के हाथों में न तो ग्लव्स हैं और न ही किसी तरह का सुरक्षा किट — जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार की यह लापरवाही रोजाना देखी जा रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यह तस्वीर आप देख रहे हैं — बिरगहनी चौक की है, जहां ठेकेदार के कर्मचारी खुलेआम सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं… और प्रशासन मौन है। बिना सुरक्षा साधन के बिजली कार्य — ठेकेदार की लापरवाही या जिम्मेदार विभाग की चुप्पी






