जशपुर

कुनकुरी बस स्टैंड में ड्राइवर महासंघ आंदोलन का दूसरा दिन, बस न रोकने पर विवाद — पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

जशपुर/कुनकुरी

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ की मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार सुबह कुनकुरी बस स्टैंड में आंदोलन समर्थक ड्राइवरों और एक बस चालक के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

बस न रोकने पर हुआ विवाद, पहुंचा मामला थाने

जिलाध्यक्ष फिरन यादव और संघ के पदाधिकारी सुबह कुनकुरी बस स्टैंड पहुंचे।उन्होंने लावाकेरा से गुमला जाने वाली बालाजी बस के ड्राइवर से आंदोलन में शामिल होकर बस न चलाने की बात कही।ड्राइवर के इंकार करने पर संघ के पदाधिकारियों और एजेंटों में कहा-सुनी हो गई।यात्रियों के विरोध और एजेंटों की शिकायत पर मामला कुनकुरी थाने पहुंचा।थाना प्रभारी राकेश यादव ने संघ नेताओं को समझाइश देते हुए किसी भी बस, ट्रक या टैक्सी को जबरन रोकने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।इसके बाद जिलाध्यक्ष फिरन यादव ने पुलिस को लिखित आश्वासन दिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा।

आंदोलन पूरे जिले में जारी

जिलाध्यक्ष फिरन यादव ने बताया कि आंदोलन जशपुरनगर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, और फरसाबहार सहित पूरे जिले में एक साथ चल रहा है।उड़ीसा सरकार एक मांग को मान चुकी है और अन्य पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। अब छत्तीसगढ़ सरकार से निर्णायक पहल की उम्मीद है।

प्रमुख मांगें

1. छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए।

2. ड्राइवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई हो।

3. ड्राइवरों के लिए बीमा, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लागू की जाएं।

4. प्रशासन और संघ के बीच स्थायी वार्ता समिति बनाई जाए।

सड़क यातायात की स्थिति

जिले के प्रमुख मार्गों पर बस और पिकअप वाहन चल रहे हैं।सीमेंट और कोयला परिवहन करने वाले ट्रक व टैक्सी वाहन आंदोलन में शामिल होने के कारण प्रभावित हैं।लोदाम और लावाकेरा बॉर्डर पर जाम की स्थिति नहीं, पर सड़क किनारे कई स्थानों पर ट्रक खड़े नजर आए।छठ पूजा के चलते यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए बस सेवाएं आंशिक रूप से जारी हैं।

संघ की चेतावनी

जिलाध्यक्ष फिरन यादव ने स्पष्ट कहा “अगर सरकार ने समय रहते मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन किया जाएगा।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button