उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल प्रभावित ग्राम कच्चापाल में ग्रामीणों से किया संवाद, सीआरपीएफ जवानों का बढ़ाया मनोबल

कोण्डागांव/नारायणपुर
बस्तर संभाग के अपने प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सुदूर वनांचल और संवेदनशील क्षेत्र ग्राम कच्चापाल पहुंचे। यह वही इलाका है जो कभी नक्सल प्रभाव के कारण विकास से कोसों दूर था, लेकिन अब यहाँ शांति, सुरक्षा और समृद्धि की नई कहानी लिखी जा रही है।
सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण
जवानों की हौसला अफजाईकच्चापाल पहुंचकर उप मुख्यमंत्री शर्मा ने सबसे पहले सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप में तैनात जवानों से मुलाकात की और कठिन परिस्थितियों में भी नक्सल मोर्चे पर उनके समर्पण, पराक्रम और सेवा भावना की सराहना की।शर्मा ने कहा —“आप जैसे जवानों की वजह से आज यह इलाका फिर से सांस ले पा रहा है। आपके परिश्रम और साहस ने गांवों में भरोसा और विकास की रोशनी पहुंचाई है।”
जनचौपाल में ग्रामीणों से संवाद
उप मुख्यमंत्री ने ग्राम कच्चापाल में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रजमा नुरेटी ने बताया कि पंचायत के अंतर्गत नौ गांव आते हैं जिनकी कुल जनसंख्या 1,235 है।उन्होंने कहा कि “नियद नेल्ला नार योजना” के तहत अब कच्चापाल तक पक्की सड़क पहुंच चुकी है, जिससे जिला मुख्यालय तक आवागमन आसान हुआ है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कैंप खुलने के बाद गांव में व्यापक बदलाव आया है।कभी जो क्षेत्र नक्सल हिंसा, भय और अलगाव से जकड़ा था, वहाँ अब शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाएँ पहुँच चुकी हैं।उन्होंने कहा—“अब यहां सुख, शांति और समृद्धि लौट रही है। लोग शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और मुख्यधारा से जुड़कर विकास के सहभागी बन रहे हैं।”
नक्सलवाद छोड़ने वालों के लिए संवेदनशील नीति
शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि जो भी युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ऐसे युवाओं के लिए पुनर्वास की संवेदनशील नीति तैयार की है, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।
नियद नेल्ला नार और इलवद ग्राम जैसी योजनाओं से बदल रहा वनांचल
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार “नियद नेल्ला नार” और “इलवद ग्राम” जैसी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर उतार रही है। इन योजनाओं के माध्यम से वनांचल वासियों के घर-घर तक विकास की किरण पहुंच रही है।
पीएम आवास निर्माण का निरीक्षण और आयुष्मान कार्ड वितरण
कच्चापाल प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और हितग्राहियों से बातचीत करते हुए योजनाओं की वास्तविक प्रगति जानी।
इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए, ताकि हर परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिल सके।
स्थानीय महिला उद्यमियों से भी की मुलाकात
निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री श्रीमती यशोदा के होटल एवं दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान में उपलब्ध सामग्रियों का जायजा लिया और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखा।इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण महिला उद्यमिता को सराहा और कहा कि “गांवों में आत्मनिर्भर महिलाएं ही बस्तर के भविष्य की नई ताकत हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण, जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कच्चापाल का यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच संवाद एवं विश्वास की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है।