ड्राइवर महासंघ ने हड़ताल स्थगित की — रायपुर कलेक्टर के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद लिया फैसला

रायपुर
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा राज्यव्यापी हड़ताल आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को रायपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रायपुर के साथ महासंघ के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान महासंघ ने अपनी मांगों का विस्तृत ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। कलेक्टर द्वारा सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल और शासन स्तर पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद महासंघ ने तुरंत प्रभाव से हड़ताल वापस लेने की घोषणा की।
ड्राइवर महासंघ की प्रमुख मांगें
प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग।ड्राइवर आयोग और वेलफेयर बोर्ड का गठन।कामर्शियल लाइसेंस पर बीमा की सुविधा सुनिश्चित की जाए।किसी चालक की मृत्यु पर ₹10 लाख तथा विकलांग होने पर ₹5 लाख की आर्थिक सहायताlड्राइवर हेल्थ कार्ड योजना की शुरुआत।सामाजिक सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी अन्य कुल 10 मांगें सरकार को सौंपीं गईं।

आगे की रणनीति
महासंघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि आगामी 6 या 7 नवंबर को ड्राइवर महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल शासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेगा। तब तक के लिए आंदोलन को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।कलेक्टर रायपुर को सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए महासंघ ने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही ठोस निर्णय लेगी।
महासंघ का बयान
महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा — “कलेक्टर से हमारी चर्चा बहुत सकारात्मक रही। शासन स्तर पर मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया गया है। इसलिए हमने फिलहाल हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है।”





