जांजगीर-चांपा

अस्पताल के पास खुले में गैस सिलेंडर वितरण — सुरक्षा मानकों की खुली उड़ान!

चांपा में प्रशासनिक लापरवाही से बढ़ा खतरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

चांपा, 29 अक्टूबर 2025

चांपा शहर से इस वक्त एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर के एक एचपी गैस एजेंसी द्वारा अस्पताल के पिछली ओर खुले में गैस सिलेंडरों का लोडिंग और वितरण कार्य किया जा रहा है — वह भी बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के।

मौके पर आसपास कई चारपहिया वाहन खड़े देखे गए, जबकि गैस सिलेंडरों के बीच आग बुझाने के लिए कोई भी सेफ्टी इक्विपमेंट मौजूद नहीं था। ऐसी स्थिति में, ज़रा सी चिंगारी या लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एजेंसी लगातार बिना सुरक्षा मानकों के काम कर रही है, लेकिन संबंधित विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

एक निवासी ने बताया — “हर बार एजेंसी इसी तरह खुले में सिलेंडर उतारती है, अस्पताल और कारों के पास ये बेहद खतरनाक है, लेकिन प्रशासन चुप है।”

गैस सिलेंडर जैसी ज्वलनशील वस्तु के इतने पास वाहनों और लोगों की आवाजाही सुरक्षा नियमों की खुली अवहेलना को दर्शाती है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक आंखें मूंदे रहता है या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button