ग्राम पंचायत बेल्हा में महालक्ष्मी पूजन पर रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बिलाईगढ़
विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हा में महालक्ष्मी पूजन उत्सव के शुभ अवसर पर समिति द्वारा रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में ग्रुप और युगल दोनों श्रेणियों में शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक बड़ी संख्या में पहुँचे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
ग्रुप डांस श्रेणी में — प्रतिमा ग्रुप डांस, दुर्ग-भिलाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान — वन स्टेज डांस ग्रुप, झारसुगुड़ा
तृतीय स्थान — बीके डांस ग्रुप, महासमुंद
युगल नृत्य श्रेणी में
प्रथम स्थान — बेबी और स्वीटी, भस्मा
द्वितीय स्थान — जय छत्तीसगढ़, पामगढ़
तृतीय स्थान — जेपी युगल, कोटमी सुनार (बिलासपुर)
सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा नेता गिरवर निराला और जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि मारुति साहू रहे। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने ग्राम पंचायत बेल्हा के विकास कार्यों के लिए 2 लाख रुपये की राशि की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुंज राम पटेल, भारत लाल साहू (सोसाइटी समिति अध्यक्ष), डॉ. रामजी साहू, रामायण कुर्रे, अर्जुन साहू, गणेश पटेल, युवा पंच संजय यादव, पंकज बघेल, संजय चंद्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन देर रात आतिशबाज़ी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।