जांजगीर-चांपा

जांजगीर का खोखसा ओवरब्रिज टूटी सड़क और गड्ढों से जर्जर — प्रशासन मौन

जांजगीर खोखसा ओवरब्रिज की बदहाली — लापरवाही से हादसे का खतरा जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर में बना खोखसा ओवरब्रिज लोगों की सुविधा और यातायात सुगमता के लिए बनाया गया था, लेकिन आज यही ओवरब्रिज लापरवाही का शिकार हो गया है।जांजगीर शहर का यह खोखसा ओवरब्रिज कभी लोगों की आवाजाही में राहत देने के लिए बनाया गया था — ताकि ट्रैफिक जाम और देरी से बचा जा सके। लेकिन अब इस ओवरब्रिज की स्थिति देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़क, और बिखरा मलबा रोजाना हादसे को न्योता दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। अधिकारी और नेता अपनी लग्जरी गाड़ियों में सफर करते हैं, इसलिए उन्हें इन गड्ढों और परेशानियों का अहसास ही नहीं होता।इन गड्ढों की वजह से कई बाइक सवार गिर चुके हैं, वहीं कई चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अगर जल्द ही इस ओवरब्रिज की सफाई और मरम्मत नहीं की गई — तो ये सुविधा का प्रतीक ओवरब्रिज किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।अब देखना ये होगा कि प्रशासन कब जागता है — और कब जांजगीर का यह ओवरब्रिज फिर से लोगों के लिए सुरक्षित सफर का रास्ता बन पाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button