अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा जिले से एक और बड़ी पुलिस कार्रवाई सामने आई है। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पामगढ़ थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पामगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुटरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।कार्रवाई में पुलिस ने गोलू पाण्डेय (39 वर्ष), निवासी ग्राम कुटरा को पकड़ा और उसके कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1400 बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह, श्याम सरोज ओगरे, मुकेश कमलेश, राघवेन्द्र, हरप्रसाद सिन्हा और सै. अनिल दिनकर का विशेष योगदान रहा।




