विधायक शेषराज हरवंश किसानों की समस्या को लेकर उतरीं सड़क पर, किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

पामगढ़
पामगढ़ में आज किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला, जहाँ क्षेत्र की विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश स्वयं सड़क पर उतर आईं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक हरवंश ने कहा —
“यह किसानों के हक की लड़ाई है। अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन सड़क से लेकर विधानसभा तक पहुंचेगा।”

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की विष्णुदेव सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। गिरदावरी के नाम पर धान खरीदी के रकबे में मनमानी कटौती की जा रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विधायक हरवंश ने प्रशासन पर एग्रीस्टेक आईडी पंजीकरण में देरी करने का भी आरोप लगाया और पूर्व पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता देने की मांग की। साथ ही उन्होंने खाद और कीटनाशक की ऊँची दरों पर बिक्री रोकने, जर्जर सड़कों की मरम्मत करने, और दुर्घटना संभावित स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने जैसी कई जनहित मांगें भी उठाईं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन सभी मुद्दों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद शांतिपूर्वक धरना समाप्त किया गया।
हालाँकि, विधायक हरवंश ने साफ चेतावनी दी है कि —
“अगर किसानों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन अब विधानसभा तक पहुंचेगा।”
 
				




