सक्ती

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) ने संभाला सक्ती जिले का पदभार — अपराध नियंत्रण और जन-सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

सक्ती, 28 अक्टूबर 2025

सक्ति जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।

उन्होंने जेठा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला, जहाँ उन्हें पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

स्वागत एवं पदभार ग्रहण समारोह

पदभार ग्रहण अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव,

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती अंजलि गुप्ता,

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर श्री सुमित गुप्ता,

रक्षित निरीक्षक उमेश राय,

निरीक्षक वाय.एन. शर्मा (स्टेनो) सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने फूलगुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर का स्वागत किया।

परिचयात्मक बैठक और दिशा-निर्देश

कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों की परिचयात्मक बैठक ली।

बैठक में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि —

“सामुदायिक एवं बेसिक पुलिसिंग को मज़बूत करना, अपराध नियंत्रण और जनता से संवेदनशील व्यवहार हमारी पहली प्राथमिकता है।”

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

थानों में आने वाले फरियादियों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।

जुआ, सट्टा और अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए।

रात्रि गश्त, ग्राम गश्त एवं सायंकालीन पैदल पेट्रोलिंग को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।

थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और कर्मचारियों के अनुशासन एवं वेलफेयर पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि पूरा स्टाफ मनोबल के साथ टीम भावना से कार्य कर सके।

प्रशासनिक व मीडिया से सौजन्य भेंट

बैठक उपरांत एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं जांजगीर लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से सौजन्य मुलाकात की और जिले की कानून-व्यवस्था एवं समन्वय संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

कलेक्ट्रेट से लौटकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से भी परिचयात्मक मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से जिले की समस्याओं, जन-सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि—

“सक्ति जिले में पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुख पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता होगी। जनता का विश्वास और कानून का सम्मान ही हमारी सफलता का आधार बनेगा।”

नव पदस्थ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों, जुआ-सट्टा और नशा कारोबार के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सक्ती पुलिस टीम मिलकर जनता की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button