तेज रफ्तार कार बनी मौत का कारण — तीन की दर्दनाक मौत, चालक फरार

रायगढ़ ज़िले के कापू थाना क्षेत्र से इस वक्त दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर स्थित खम्हार चाल्हा मोड़ के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबू कार पहले सड़क पर जा रही बाइक से टकरा गई, इसके बाद उसी रफ्तार में सड़क किनारे पैदल चल रही ग्रामीण महिला को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक और महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चाल्हा मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे यहाँ हादसे का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
धरमजयगढ़-कापू मार्ग एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हादसे का गवाह बन गया है।




