जांजगीर में यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई — शराबी और मोडिफाई साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर शिकंजा

जांजगीर-चांपा में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और बुलेट में प्रेशर हार्न या मोडिफाई साइलेंसर लगाने वालों पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन में, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया।एक ही दिन में जांजगीर टाउन क्षेत्र में 07 बुलेट वाहन चालकों को पकड़ा गया, जो अपने वाहनों में मोडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में चला रहे थे। मौके पर ही सभी से मोडिफाई साइलेंसर निकलवाया गया और समझाइश दी गई कि दोबारा ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यही नहीं, पुलिस ने 04 शराबी वाहन चालकों को भी पकड़ा है। उनके वाहनों को ज़ब्त कर चालकों के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।


पुलिस की चेतावनी
यातायात पुलिस ने साफ कहा है — सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।ट्रिपल सवारी, तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट बाइक चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों पर भी कार्रवाई जारी है।
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि—“शराब के नशे में वाहन न चलाएं, हेलमेट जरूर पहनें, नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।”
सड़क सुरक्षा में लापरवाही अब नहीं चलेगी — जांजगीर यातायात पुलिस एक्शन में”




