जांजगीर-चांपा

धारदार फरसा लहराकर लोगों को डरा रहा था युवक — चांपा पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

थाना चांपा पुलिस ने एक बार फिर तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए क्षेत्र में भय का माहौल फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर धारदार फरसा लहराकर राहगीरों को भयभीत कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, थाना चांपा पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिवनी के अटल चौक बूढ़ी मंदिर के पास एक व्यक्ति फरसा लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणी सिदार को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके पर मौजूद युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुर राठौर (20 वर्ष), निवासी अमहा पारा सिवनी, थाना चांपा बताया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार फरसा बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना को बल मिला है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, प्रधान आरक्षक पुष्पा साहू, आरक्षक वीरेश सिंह और शंकर राजपूत की अहम भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button