जांजगीर-चांपा

सिवनी गांव के हाईस्कूल में हुई चोरी और तोड़फोड़ रात के अंधेरे में चोरों ने बोला धावा

पुलिस गश्त की खुली पोल

जांजगीर-चांपा

जिले के चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में स्थित शासकीय हाई स्कूल में अज्ञात चोरों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने स्कूल के कंप्यूटर कक्ष और अन्य कमरों के ताले तोड़कर भीतर रखी सामग्री और फॉल सीलिंग में तोड़फोड़ की और कमरों में लगे पंखों को चोरी कर रफूचक्कर हो गए।इतना ही नही स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तार सहित काटकर ले गए, घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना चांपा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस तरह से हो रही घटनाओं ने पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के ठीक बगल में अवैध शराब और नशे का सामान की बिक्री होती है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।जिससे माहौल बिगड़ता जा रहा है। वहीं आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद ऐसे मामले घटित हो रहे हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और स्कूल परिसर के आसपास नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस पेट्रोलिंग सिर्फ खानापूर्ति

ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय पुलिस की पेट्रोलिंग सिर्फ नाममात्र की रह गई है। अगर गश्त सही तरीके से होती, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। हाईस्कूल चौक और सोसाइटी के पास शाम होते है नशे का अड्डा बन जाता है, जहाँ नशे में धूत कई अपराधी आपको खुलेआम गाली गलौज देते दिख जाएंगे , जिससे आने जाने वाले लोगो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे बदमाशों पर कार्रवाई होनी चाहिए और स्कूल के आसपास चल रही अवैध शराब, नशीली कफ सीरप और टेबलेट की बिक्री पर सख्त रोक लगनी चाहिए।

“इस मामले की जानकारी मिली है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी”

यदुमणि सिदार(एसडीओपी चांपा)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button