दिवाली की रात थाना चांपा में मारपीट के मामलों की बौछार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रिपोर्ट – शुभांशु मिश्रा
दीपों के पर्व दिवाली की रात जहां पूरे नगर में खुशियों और उत्साह का माहौल था, वहीं थाना चांपा क्षेत्र में यह रात कई लोगों के लिए दर्द और विवादों से भरी साबित हुई। आमतौर पर दिवाली की रातों में जुआ-सट्टा जैसे मामलों की खबरें सुनने को मिलती हैं, परंतु इस वर्ष स्थिति कुछ अलग रही। थाना चांपा में एक ही रात में लगभग चार से पाँच मारपीट के प्रकरण दर्ज करवाने लोगों की भीड़ लग गई।थाने में पहुंचे प्रार्थियों ने अलग-अलग घटनाओं की शिकायतें दर्ज कराई हैं — जिनमें तीन से चार मामले सीधे मारपीट के हैं, जबकि एक मामला लूटपाट और रास्ता रोककर हमला करने का बताया जा रहा है। सभी घायलों का पुलिस ने अस्पताल में मुलायजा (मेडिकल जांच) करवाया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही सभी प्रकरणों की एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सिंधी कॉलोनी में विवाद, दो गंभीर रूप से घायल
पहला मामला सिंधी कॉलोनी के पास का बताया जा रहा है, जहां किसी पुराने विवाद को लेकर लगभग दर्जनभर लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई को भी बुरी तरह पीटा गया। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

रेलवे स्टेशन के पास मारपीट, बीडीएम अस्पताल में इलाज जारी
दूसरा मामला चांपा रेलवे स्टेशन के समीप का है। यहाँ बरपाली चौक स्थित एक प्रतिष्ठान के स्टाफ को स्टेशन के पास रहने वाले व्यक्ति ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित व्यक्ति का चेहरा और कान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल व्यक्ति को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस (RPF) का दल भी अस्पताल पहुँचा।
रास्ता रोककर लूट और मारपीट
तीसरा मामला बेहद चौंकाने वाला है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति अपने बच्चे के साथ किसी काम से घर से निकला था, तभी अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी गाड़ी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
मज़दूर से गाली-गलौज के बाद हमला
चौथे मामले में एक मज़दूर वर्ग का व्यक्ति अपनी दैनिक मजदूरी खत्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने उससे गाली-गलौज की, और विरोध करने पर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस सक्रिय, कुछ संदिग्ध हिरासत में
लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। थाना चांपा प्रभारी ने बताया कि सभी प्रार्थियों की शिकायतें ली जा रही हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकियों की तलाश जारी है।थाना सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कई घटनाएँ शराब सेवन के बाद हुए विवादों से जुड़ी हैं। हालांकि, सभी मामलों में स्पष्ट तथ्य तभी सामने आएंगे जब एफआईआर दर्ज हो जाएगी और मेडिकल रिपोर्ट पुलिस के हाथ लग जाएगी।



