शहीद रामशंकर पांडेय को नमन — ग्राम सिवनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, पुलिस और ग्रामीणों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा जिले से एक भावनात्मक और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है,
जहाँ चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम सिवनी में देश के वीर सपूत शहीद रामशंकर पांडेय की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में एवं चौकी नैला प्रभारी सावन कुमार सारथी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
शहीद दिवस से पहले हुई श्रद्धांजलि सभा
कार्यक्रम का आयोजन शहीद दिवस से पूर्व, शहीद रामशंकर पांडेय की वीरता और बलिदान को नमन करने के उद्देश्य से किया गया।
ग्राम सिवनी में स्थित शहीद की प्रतिमा पर पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों ने फूल-मालाएं और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
2007 में दिया था सर्वोच्च बलिदान
शहीद रामशंकर पांडेय ने 2 नवंबर 2007 को देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उनकी वीरता आज भी समाज को प्रेरित करती है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त भागीदारी
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ग्राम सिवनी के सरपंच रघुवीर बरेठ,
ग्राम के गणमान्य नागरिक दिले राठौर, विकास मिश्रा, संतोष राठौर, सुरेश यादव, राजू राठौर, संजय राठौर, रमेश यादव, बसंत राठौर, बंटी राठौर सहित अनेक ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर नैला पुलिस टीम से
सहायक उप निरीक्षक शेख सफी उल्लाह,
प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप,
प्रधान आरक्षक राधेश्याम पूर्णा,
आरक्षक सतीष राणा और द्वारिका साहू शामिल रहे।
शहीदों के प्रति सम्मान का संदेश
जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम
शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
पुलिस विभाग का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति, सेवा और बलिदान की प्रेरणा बनकर रहेगा।
शहीद रामशंकर पांडेय जैसे वीर जवानों ने अपने जीवन से यह साबित किया कि
राष्ट्र सेवा ही सर्वोच्च धर्म है।
ग्राम सिवनी में हुआ यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था,
बल्कि यह देश के वीर सपूतों के प्रति अटूट सम्मान और समर्पण का संदेश भी देता है।




