छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची संशोधन अभियान 4 नवम्बर से — हर घर पहुंचेगा BLO

रायपुर | 29 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के बीच दूसरे चरण का विशेष मतदाता सूची संशोधन (Special Intensive Revision – SIR) अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत 4 नवम्बर से 4 दिसंबर 2025 तक बूथ-स्तरीय अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करेंगे।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 28 अक्टूबर से BLO का प्रशिक्षण सत्र जारी है, ताकि अभियान के दौरान कोई तकनीकी त्रुटि या चूक न हो। अभियान में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों या दोहराए गए नाम हटाने, और पते में सुधार जैसी प्रक्रियाएं की जाएंगी।

अधिकारियों के मुताबिक, इस बार आयोग ने डिजिटल मॉड्यूल और शिकायत हेल्पलाइन भी सक्रिय की है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी अपनी प्रविष्टियाँ जांच सकते हैं।
अधिकारियों ने अपील की है कि जिन नागरिकों का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है, वे BLO से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज़ देकर मतदाता बनने का अधिकार सुनिश्चित करें।
यह सिर्फ प्रक्रिया नहीं, लोकतंत्र में सहभागिता का मौका है,” निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा।



